How to change computer password Windows 7 in Hindi? - best self-help books 2020

Latest Post

Wednesday, June 3, 2020

How to change computer password Windows 7 in Hindi?

कम्प्यूटर का पासवर्ड कैसे बदले?
__________________________________________

1. तरीका 1: Alt + Ctrl + Delete बटन एक साथ दबाये 




2.पासवर्ड बदलें पर क्लिक करे।और अब आपके सामने पासवर्ड बदलने के विकल्प आ गए होंगे, जैसे की निचे स्क्रीन में दिखाई दे रहा होगा। अब आपको आपके कंप्यूटर के नाम के नीचे सबसे पहले वाले खाने (BOX) में आपका कोई पुराना पसवर्ड है तो डाले, नहीं खाली छोड़ दे। 
और फिर नीचे नया पासवर्ड डेल और अंत में आखिरी खाने में फिर से पासवर्ड डाले जो की अपने इससे ऊपर के खाने में डाला था।  



3. अब तीर के निशान पर क्लिक करे या एंटर बटन दबाये। अब आपको एक सन्देश मिला होगा जिसमे लिखा है। अपने अपना पासवर्ड सफलता पूर्वक बदल लिया है ?
धन्यबाद

तरीका 2
  


1. विंडोज बटन को दबाये 



 
2. कंट्रोल पैनल को क्लिक करे। 


 


3. आपके सामने एक नई विंडो खुली होगी , उसके ऊपर की तरफ किनारे पर "Large Icon" पर क्लिक करे। 
और अब "user account" को देखे। और क्लिक करे


 
4. अब आपके सामने एक और नई स्क्रीन खुली होगी जिसमे आपको आपके कंप्यूटर के नाम के दूसरे तरफ कुछ विकल्प दिख रहे होंगे। 

पासवर्ड बदलें "change your password" पर क्लिक करे।और अब आपके सामने पासवर्ड बदलने के विकल्प आ गए होंगे


 
5. कंप्यूटर के नाम के नीचे आपको पहले खाने में अपना पुराना पासवर्ड डाले, अथवा कोई पासवर्ड ना होने पर खली छोड़ दे। 
क्रमशः : दूसरे और तीसरे खाने में एक ही नया पासवर्ड डालें।याद रखने के लिए आखिरी खाने में कोई सूचक शब्द डाले। और चेंज पासवर्ड पर क्लिक करे। 
आपको एक सन्देश मिला होगा जिसमे लिखा है। अपने अपना पासवर्ड सफलता पूर्वक बदल लिया है ?



धन्यबाद 



No comments:

Post a Comment

Please give me your feedback and suggestion.

Pages